श्रीमती शकुन्तला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐली अछल्दा औरैया शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र की गरीब, दलित, पीढ़ित बालिकाओं के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील है व जनपद में शैक्षिक स्तर में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनाये हुए है. विद्यालय में गरीब छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के साथ ही साथ संस्कारवान व अनुशासित शिक्षा प्रदान करने में समस्त विद्यालय परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण है जिसके लिए अभिभावक, छात्राओं सहित सभी का ह्रदय से आभार.
श्रीमती शकुन्तला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐली अछल्दा औरैया ग्रामीण परिवेश में होने के बावजूद भी जनपद में शैक्षिक स्तर की दृष्टिकोण में अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है. विद्यालय में कठोर अनुशासन से छात्राओं में अनुशासित व संस्कारित शैक्षणिक परिवेश बना हुआ है. जिसके लिए समस्त अभिभावक एवं छात्राओं का अनवरत सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है. विद्यालय का प्रयास है की छात्राओं के जीवन स्तर को ऊँचा उठाकर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़कर राष्ट्र के प्रहरी के रूप में स्थापित किया जाए |